Saturday, April 30, 2022

सफारी में तेंदुए ने बनाया कई काले हिरणों को शिकार, पकड़ने के लिए शेरों के मल-मूत्र का बायोलॉजिकल वेपन जैसा प्रयोग

UP News: एशिया की सबसे बड़ी सफारी में शामिल इटावा सफारी पार्क में करीब एक महीने से घुसे जंगली तेंदुए के परिवार को पकड़ने के लिए पहली दफा शेरों के मलमूत्र को बायोलॉजिकल वेपन की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. तेंदुआ ने कई काले हिरणों को शिकार बनाया है, जिससे सफारी प्रशासन की चिंता बढ़ी है. माना जा रहा है कि यह प्रयोग देश दुनिया की किसी भी सफारी में प्रयोग के तौर पर पहली बार किया जा रहा है. इस प्रयोग से सफारी प्रबंधन खासी कामयाबी की भी उम्मीद लगाये बैठा है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/iIFsSm1

No comments:

Post a Comment