उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक मनचले को महिलाओं से छेड़खानी करना भारी पड़ गया. महिलाओं ने उसे पकड़ कर पूरे शहर में घसीटते हुए पीटा और थाने में ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया.अब इन महिलाओं का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें हिलाओं की बहादुरी की लोग दाद दे रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने मनचले को हिरासत में लेकर उसके अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक मामला हमीरपुर जिले के रमेडी में स्थित बेतवा नदी घाट का है. कहा जा रहा है कि कुछ महिलाएं स्नान कर रही थीं, तभी वहां शराब के नशे में टल्ली होकर चार मनचले पहुंचे गए और महिलाओं के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. इस बात से नाराज महिलाओं ने दौड़कर एक मनचले को पकड़ लिया और पिटाई कर दी. जबकि इसके तीन साथी मौके से फरार हो गए. रिपोर्ट- उमाशंकर मिश्रा
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2GiQ2Xd
No comments:
Post a Comment