Thursday, February 28, 2019

गन्ने का पेमेंट न होने से नाराज किसानों ने रोका गढ़वाल एक्सप्रेस

बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले दर्ज़नो किसानों ने दिल्ली से कोटद्वार जा रही गढ़वाल एक्सप्रेस ट्रेन को रोका. जनपद की 2 शुगर मिलों द्वारा पिछले साल के गन्ने का पेमेंट न होने से किसानों नाराज हैं. हालांकि जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा समझाने पर किसानों ने बैरहाल रेलवे ट्रैक को खाली कर दिया है और ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. दरअसल बिजनौर और चांदपुर शुगर मिल पर पिछले साल के गन्ने के बकाया भुगतान नहीं हो पाया है. जिसको लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के नेता दिगम्बर सिंह ने बताया कि कई बार जिलाधिकारी से वार्ता हुई लेकिन मिल मालिकों को बुलाकर किसानों के बकाया पेमेंट को दिलाया जाए. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन के अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए. मजबूरन आज किसानों को ट्रेन आज रोकनी पड़ी है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2TgAlXH

No comments:

Post a Comment