Wednesday, May 24, 2023

क्या है सेंगोल जो नए संसद भवन की बनेगा शान, जानें भारत के 'राजदंड' की पूरी कहानी

Story of Sengol: संग्रहालय के असिस्टेंट क्यूरेटर डॉ वामन वानखेड़े ने बताया कि सेंगोल यानि राजदंड को गोल्डन स्टिक के नाम से प्रदर्शित किया गया था. संसद के नए भवन में स्थापित किए जाने के निर्णय के बाद 4 नवंबर 2022 को नेशनल म्यूजियम ने इसे इलाहाबाद म्यूजियम से मंगा लिया था. 162 सेंटीमीटर लंबी इस स्टिक को 1954 से ही गैलरी में प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया था. ब्रास शीट पर गोल्डन पॉलिश वाली स्टिक पर इंडियन इंडिपेंडेंस फेस्टिवल में देश के पहले प्रधानमंत्री को इसे दिए जाने की बात तमिल भाषा में लिखी हुई है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/9TlBjtH

No comments:

Post a Comment