Govardhan Puja Katha: गोवर्धन पूजा पूरे ब्रज मंडल (मथुरा और उसके आसपास के क्षेत्र) में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. आज के दिन लोग अपने घरों में गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाकर उसकी पूजा करते हैं. गोवर्धन पूजा सुबह और शाम दो समय की जाती है. सुबह में जहां भगवान श्रीकृष्ण और गोवर्धन पर्वत की धूप, फल, फूल, खील-खिलौने, मिष्ठान आदि से पूजा-अर्चना और कथा-आरती करते हैं, तो शाम को इनको अन्नकूट का भोग लगाकर आरती की जाती है. इस विशेष पूजा के लिए खास तैयारी करनी होती है, इस दिन पशुधन की भी पूजा का विधान है. गोवर्धन पूजा के पीछे एक पौराणिक कथा है उसे जानना आपके लिए जरूरी है. मान्यता के अनुसार स्वर्गलोक के राजा देवराज इन्द्र को अभिमान हो गया था. इन्द्र का अभिमान चूर करने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने एक लीला रची. भगवान की लीला के आगे देवराज कैसे नतमस्तक हुए ये भी जानिए.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3q4ruIx
No comments:
Post a Comment