Sunday, April 28, 2019

बाराबंकी के लाल ने किया कमाल, पेठा व्यवसायी का बेटा बना टॉपर

कहते हैं कि मन में कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो राह में आने वाली बड़ी से बड़ी मुश्किलें भी आसान हो जाती हैं. बाराबंकी के पेठा व्यवसायी भारत के बेटे शिवम विश्वकर्मा ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर न केवल परिवार बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया है. शिवम के पिता भरत लाल की फततापुरवा में पेठा बनाने का कारखाना है. शिवम की मां सरोज कुमारी गृहणी हैं. शिवम आगे चलकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं. शिवम अपनी सफलता का श्रेय पिता और गुरुजनों को देते हैं. वह अन्य बच्चों को संदेश देना चाहते हैं कि अगर कठिन परिश्रम करते हैं तो निश्चित ही उन्हें सफलता मिलती है. प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करने के लिए उन्होंने कठिन परिश्रम किया जिसके लिए वह सुबह एक घंटा और शाम को 4 घंटे पढ़ाई करते थे.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2XQnV7q

No comments:

Post a Comment