Friday, June 29, 2018

VIDEO- यूपी के वाराणसी में ग्राउंड वाटर पानी की स्थिति भयावह, जल विभाग ने जारी किया अलर्ट

यूपी के वाराणसी में पीने के पानी की बड़ी समस्या हो गई है. .जिसकी वजह से जल विभाग की ओर से वाराणसी के लोगों को अलर्ट जारी कर कहा गया है कि वे लोग अपने घरों में पानी को जमा करके रखें और कम पानी खर्च करें क्योंकि आने वाले समय में शहर में पानी का संकट हो सकता है. दरअसल वाराणसी में गंगा नदी में पानी काफी कम है इसलिए जल विभाग को एक पम्प को बंद करना पड़ा है. वहीं गंगा का जल स्तर कम होने की वजह से अंडर ग्राउंड वाटर लेबल भी काफी नीचे चला गया है लिहाजा नलकूपों पर भी इसका असर पड़ रहा है. अगर गंगा में पानी का यही हाल रहा तो और नलकूप भी बंद करने पड़ सकते हैं. वाराणसी में पहली बार ये वाटर एलर्ट जलकल विभाग के महाप्रबंधक कर रहे हैं . इस एलर्ट की वजह गंगा है. क्योंकि बनारस में जलकल विभाग 311 एमएलडी पानी का प्रोडक्शन करता है जिसमें से 100 एमएलडी गंगा के जरिए होता है और 211 एमएलडी नलकूपों के जरिए किया जाता है. गंगा में पानी नहीं के बराबर है इसलिए एक पम्प बंद करना पड़ा है जबकि दूसरे पम्प भी बंद होने के कगार पर हैं. देखें वीडियो.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2tBoplb

No comments:

Post a Comment